तेजस्वी ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार, कहा- फोटो सेशन बीजेपी का काम

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक हुई थी। बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। लेकिन बैठक के बीच ही दिल्ली ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां से निकल गए। जिसके बाद से चर्चा थी कि केजरीवाल कांग्रेस के रुख से नाराज होकर बैठक से निकल गए। अब इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि कोई किसी से नाराज नहीं है। विपक्षी दलों की महाबैठक बहुत अच्छी रही। यह एक ऐतिहासिक बैठक रही। सारी बातें हो चुकी है। अब अगली बैठक शिमला में होगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए पटना में फोटो सेशन वाले बयान पर कहा है फोटो सेशन का काम बीजेपी का है। वो लोग यही करते है। हमलोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए है।

फोटो सेशन का काम बीजेपी का
तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकसाथ एकजुट होने का ऐलान किया। कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं। जनता मोदी जी पर बात नहीं करना चाहती है अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है। कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव जनता के मुद्दों पर आधारित होगा।

एक साथ चुनाव लड़ने की हुई सहमति 
बता दें कि विपक्षी एकता की महाबैठक सफल साबित हुई है। बैठक में एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति हो गई है। इस बैठक में नीतीश कुमार को विपक्षी दल का संयोजक बनाया गया। नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम सब एक साथ चलेंगे और देश के हित में काम करेंगे। विपक्षी दल की अगली बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है।उसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा, कौन कहां से, कैसे लड़ेगा।

Share This Article
Exit mobile version