न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
रबीउल अव्वल 1447 महीने का चांद देखे जाने को लेकर दो अलग-अलग ऐलान सामने आए हैं। दारूल कज़ा इमारत शरीया रांची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने ऐलान किया है कि 29 सफरुल मुजफ्फर 1447 हिजरी व 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को रबीउल अव्वल 1447 महीने का चांद देश के विभिन्न क्षेत्रों मे नज़र आया है, जिस की तस्दीक हो चुकी है, इस लिए 25 अगस्त 2025 दिन सोमवार को रबीउल अव्वल 1447 महीने की पहली तारीख़ है। उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया बिहार, ओड़िशा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना का है ।
एदारा का ऐलान 6 सितंबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी
वहीं, एदार-ए-शरिया झारखंड की ओर से ऐलान किया गया है कि रबीउल अव्वल का चांद रविवार को नजर नहीं आया। इसलिए 6 सितंबर 2025 को 12वीं रबीउल अव्वल मनाई जाएगी। मतलब 6 सितंबर बरोज शनिवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा। जबकि इमारत शरिया के ऐलान के अनुसार 12वीं रबीउल अव्वल शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को है।
ये भी पढ़ें: नेमरा में टीम कुतुब ने की मुख्यमंत्री हेमंत से मुलाकात, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें: हज हाउस रांची में जल्द शुरू होगी कोचिंग, टेंडर प्रक्रिया पर मंथन