कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ का पहला सम्मेलन संपन्न, अपनी मांगों को लेकर देंगे महाधरना

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ राज्य ईकाई का पहला सम्मेलन गुरुवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार वर्मा ने की। यह सम्मेलन हिनू युनाईटेड क्लब में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन के दौरान कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जानें क्या-क्या है मांगें
कम्प्यूटर ऑपरेटर के मानदेय की विसंगतियों को दूर करते हुए एकरुपता बरती जाए। वरीयता सूची जारी की जाए। कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कम्प्युटर ऑपरेटर डाटा इंट्री सहित कार्यरत कर्मियों की सेवा सामाजिक सुरक्षा के स्वीकृत रिक्त लेखा लिपिक के पद पर एक मुश्त सेवा वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाए। सेवा नियमित होने तक 60 वर्ष सेवा की गारंटी दी जाए।

चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोलन
अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संघ ने आंदोलन करने की बात भी कही है। जिसके तहत आगामी 05 एवं 6 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर काम किया जाएगा। 22 अगस्त को सीएम आवास के समक्ष महाधरना देने का निर्णय लिया गया है।

सम्मेलन में यह लोग रहे उपस्थित
सम्मेलन को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिन्हा, जिला मंत्री उमेश कुमार पाण्डेय, संरक्षक रुपलाल महतो, युद्धेश्वर सिंह यादव आदि ने संबोधित किया। मौके पर मुख्य रुप से सुषमा कुजूर, राजेश कुमार आजाद, हबीब आलम, गौरव, बप्पी मंडल, संजीव सिंह, पल्लवी, एके पाठक, लोकेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version