अंजुमन तरक्की उर्दू का पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन व चुनाव 16 फरवरी को होगा, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड का पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन और चुनाव 16 फरवरी को होगा। इसको लेकर रविवार को कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में डॉ. खालिद सज्जाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ उर्दू पत्रकार खुर्शीद परवेज़ सिद्दीकी के निधन पर दुख जताया गया। यह माना गया कि उनके आकस्मिक निधन से उर्दू पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हुई है।

कार्यों का हुआ बंटवारा

बैठक में प्रदेश चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। उप समितियों के संयोजकों के बीच कार्य का बंटवारा किया गया। सम्मेलन के खर्चों पर भी चर्चा की गई। साथ ही बैठक में अध्यक्ष और सचिव के अलावा राज्य चुनाव के लिए 4 प्रतिनिधियों का चयन हुआ। सैयद गफरान अशरफी, डॉ. महताब आलम, हसीब अख्तर और मोईजुद्दीन मरधा राज्य चुनाव में रांची का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन को लेकर दिल्ली से डॉ. अतहर फारूकी, डॉ. खालिद अशरफ की मंजूरी मिल गई है। पूर्व सांसद कामरेड सुभाषनी अली के भी शामिल होने की संभावना है।

हिंदी के बड़े नाम भी होंगे सम्मेलन में शामिल
सम्मेलन को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मुलाकात का प्रयास करेगा। पुराने विधानसभा कक्ष में होने वाले इस सम्मेलन में उर्दू के अलावा हिंदी के बड़े नाम भी शामिल होंगे।

22 जिलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

बताते चलें कि सम्मेलन व चुनाव में एसोसिएशन के 22 जिलों के जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। खरसावां व चाईबासा में फिलहाल जिला स्तरीय कमेटी का गठन नहीं हुआ है। वहीं, चुनाव को लेकर अफजल अनीस और इंजीनियर रिजवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2 फरवरी को फिर होगी बैठक

चुनाव को लेकर अगली बैठक दो फरवरी को गुलशन हॉल में निर्धारित की गई है। यह जानकारी अंजुमन तरक्की उर्दू के केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने दी। बैठक में गफरान अशरफी, इकबाल अहमद, हसीब अख्तर, जमील असगर, महफूज आलम, समीउल्लाह खान असदेकी, महताब आलम आदि मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version