पेशकार पर हुए जानलेवा हमला मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

रांची : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में पेशकार पर जानलेवा हमले का मामला अब झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। शनिवार को हाईकोर्ट छुट्टी रहने के बाद बैठा। यह विशेष सुनवाई के तहत है। मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है। कोर्ट में राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह और होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार सशरीर हाजिर हुए हैं। सुनवाई के दौरान दोनों ने कोर्ट के कई सवालों का जवाब दिया है। सुनवाई के दौरान डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सरकार ने बताया कि राज्य के 20 सिविल कोर्ट और 4 सब डिविजनल कोर्ट में 3293 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरा लगाने की पूरी प्रक्रिया इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। अगली सुनवाई चार सितंबर को निर्धारित की गयी। इस तारीख को जमशेदपुर के डीसी एवं एसएसपी को वर्चुअल मोड में कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में एडीजे-1 की अदालत में घुसकर इजलास के बगल में काम कर रहे सहायक पेशकार राकेश कुमार पर एक युवक ने चापड़ से जानलेवा हमला किया। घटना शाम करीब 6 बजे की है। हमलावर को भागने के क्रम में कर्मचारियों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। घटना के तुरंत बाद रजिस्ट्रार भी पहुंच गए। घटना में शामिल साहिल अंसारी उर्फ साहिल बच्चा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 के हरदेव सिंह पथ का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ की। इधर, घायल राकेश कुमार का टीएमएच में इलाज चल रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 

 

Share This Article
Exit mobile version