खबर का असर : रिम्स प्रबंधन ने फिर से खोला गेट, आवाजाही शुरू

oplus_0

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर स्थित एसबीआई बैंक के समीप का गेट फिर से खोल दिया गया है। मालूम हो कि न्यूज स्टॉपेज की ओर से बुधवार को गेट बंद किए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। “रिम्स प्रबंधन ने एक दिन में ही पलटा अपना फैसला, फिर गेट पर लटका ताला” शीर्षक से प्रकाशित खबर में बताया गया था कि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश के बाद फिर से पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही कई निर्णय लिए। उन्होंने रिम्स परिसर स्थित एसबीआई बैंक के समीप बंद पड़े गेट को अस्थाई रूप से खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन महज 12 घंटे के बाद ही गेट को फिर से बंद कर दिया गया था। गेट के पास तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि सुबह में आदेश हुआ है कि गेट फिर से बंद कर दिया जाए। खबर के प्रकाशन के बाद फिर से रिम्स प्रबंधन का ध्यान इस ओर गया। गुरुवार को फिर से गेट खोल दिया गया। इससे लोगों को काफी राहत हुई है।

न्यूज स्टॉपेज वेबसाइट ने बुधवार को ये खबर प्रकाशित किया था। जिस पर रिम्स प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए करवाई कि

Share This Article
Exit mobile version