नाबालिग को “झा” बनकर बिना इंटरव्यू दिया जॉब, होटल में किया दुष्कर्म, लड़की का प्राइवेट पार्ट डैमेज

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पटना में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी वीरेंद्र कुमार चौधरी (30) ने कथित तौर पर एक नाबालिग (17) को अपनी पत्नी बताकर होटल में ठहराया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके कारण पीड़िता के निजी पार्ट को गंभीर क्षति पहुंची है।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जुलाई को पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित होटल विहान में हुई। आरोपी वीरेंद्र चौधरी ने होटल में कमरा बुक कराने के लिए एक एडिटेड आधार कार्ड जमा कराया और पीड़िता को अपनी पत्नी बताया। होटल मैनेजर शुभाशीष के मुताबिक, 10 बजकर 45 मिनट पर दोनों होटल आए थे और उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया। फर्जी डॉक्यूमेंट्स से एंट्री की गई थी।

पीड़िता की स्थिति और पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता को पहले गंभीर हालत में गार्डनर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता की स्थिति अब सामान्य है और जल्द ही कोर्ट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पुष्टि की है कि आरोपी वीरेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंटरव्यू के नाम पर दो बार पहले भी ले गया था होटल
जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र चौधरी मधुबनी का रहने वाला है और पहले पटना में गार्ड की नौकरी करता था। बाद में उसने खुद को सप्लायर-कॉन्ट्रैक्टर बना लिया और पुराने साथियों को जोड़कर अपना एक मजबूत बिज़नेस नेटवर्क तैयार किया। वह चिड़ियाटांड पुल, मंदिरी, किदवईपुरी और बोरिंग कैनाल रोड में अपने अलग-अलग दफ्तर चलाता था। पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया है कि वीरेंद्र पीड़िता को 21 और 22 जुलाई को भी होटल लेकर गया था, जहां इंटरव्यू के नाम पर काफी देर रुका। 25 जुलाई को उसने दोबारा यह कहकर बुलाया कि वहां फिर से उसका इंटरव्यू होगा। कमरे में जाने के बाद होटल कर्मियों से तौलिया और पानी की बोतल मंगवाई गई।

जॉब के बहाने फंसाया
पीड़िता ने 26 जून को बोरिंग कैनाल रोड स्थित अंशु यूटिलिटी सर्विस में जॉब जॉइन की थी। जिसके मालिक वीरेंद्र कुमार चौधरी ही थे। उसने पीड़िता का बायोडाटा लिया और बिना इंटरव्यू के उसे नौकरी पर रख लिया। लड़की जब काम पर आने-जाने लगी, तो आरोपी उससे काम लेने की बजाय उसे अपने साथ इधर-उधर घुमाने लगा। शहर में कई जगहों पर उसे बाइक से लेकर गया। अपनी शादीशुदा होने की बात भी नहीं बताई और अपना सरनेम चौधरी की जगह ‘झा’ बताया, यहां तक कि अपना नाम भी वीरेंद्र झा बताया।

पीड़िता ने कैसे दी जानकारी
25 जुलाई की शाम को होटल से निकलने के बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई थी। अपनी मौसेरी बहन के पास पहुंचते ही वह कमरे में चली गई। रात में जब उसकी बहन उसे खाने के लिए उठाने गई तो वह बेहोश पड़ी थी। बिस्तर पर खून बिखरे थे, जिसके बाद पूछताछ करने पर पीड़िता ने रो-रो कर सारी बात बताई। देर रात उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version