आज नजर आ सकता है रजब माह का चांद

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क 

एक जनवरी 2025 को रबीउल आखिर महीना 1446 हिजरी की 29 तारीख है। जिसमें रजब शरीफ का चांद नजर आने की संभावना है। सभी धार्मिक कार्यक्रम व एबादतें चांद की तारीख के अनुसार संपन्न होते हैं। ऐसे मे एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमेआला (महासचिव) मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने लोगों से चांद देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को चांद नजर आए तो हिंदपीढ़ी स्थिति एदारा के दारुलकजा इसलामी मरकज को सुचित करें। इसके अलावा अपने जिला में बनाए गए जिला या एलाकाई रूयते हेलाल केंद्र के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें। ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके। चांद देखे जाने पर 6202583475/9835553380/9199780992/ इन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version