राईन उर्दू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जैक की मैट्रिक की परिक्षा 2024 में राईन उर्दू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । मुसर्रत परवीन 438 अंक (87.6%) लाकर स्कूल टॉपर बनीं। आयशा सज्जाद ने 432 अंक (86.4%) लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, मन्तशा परवीन 409(81.2%) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का रिज़ल्ट 92% रहा। विद्यालय के सचिव और प्रिंसिपल ने सबको मुबारकबाद दिया है। प्रचार्य फरहीन नाज़ ने कहा है कि कोशिश होगी कि और बेहतर रिजल्ट हो।

प्राचार्य फरहीन नाज

 

Share This Article
Exit mobile version