पानी में डूब गई बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

न्यूज स्टॉपज डेस्क
दुमका जिले में हो रही लगातार बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम स्टेशन की पटरी पानी में डूब गई है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार दुमका जसीडीह पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे से अधिक समय से खड़ी रही, जिससे यात्री और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। खबर लिखे जाने तक रेलवे प्रशासन पानी की निकासी और ट्रेन की परिचालन की व्यवस्था में जुटा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 नोट : अगर आपके पास कोई खबर व जानकारी है तो हमें वाट्सअप नंबर 97081 90012 पर भेजें, हम उस खबर को प्रकाशित करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version