युवक ने की पत्नी समेत तीन लोगों की हत्या

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

गुआहाटी : असम के गोलाघाट जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत अपने ससुर और सास की निर्मम हत्या कर दी. और अपने 9 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गया. हालांकि, बाद में उसने आत्मसमर्पण भी कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान नजिबुर रहमान के रूप में की है. जबकि आरोपी की पत्नी की पहचान संघामिता घोष के रूप में की गई है.जांच में पता चला है कि दोनों के बीच दोस्ती कोरोन काल में लॉकडाउन के समय हुई थी. दोनों सोशल मीडिया की मदद से मिले थे. उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और इसके बाद दोनों साथ में भाग गए. हालांकि इसके बाद संघामिता घोष के अभिभावक उसे वापस ले आए. लेकिन वो दोनों पहले ही कोर्ट में शादी कर चुके थे. इसके अगले साल संघामिता घोष के अभिभावक ने संघामिता घोष पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने संघामिता घोष को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे एक महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा. बेल मिलने के बाद वह अपने अभिभावक के पास वापस लौट आईं.
जनवरी 2022 संघामिता और नजिबुर एक बार फिर भाग गए. इस बार वो चेन्नई गए और साथ में पांच महीने रहने के बाद जब वो गोलाघाट वापस आई तो वह गर्भवती थी. संघामिता घोष नजिबुर के घर पर रहने लगी और उसी साल नवंबर में उनको बेटा हुआ.

Share This Article
Exit mobile version