सिमडेगा में चोरों के हौसले बुलंद,धार्मिक स्थलों को भी बना रहे निशाना

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

ठेठईटांगर : सिमडेगा में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भगवान भोलेनाथ के पवित्र माह सावन में चोरों ने शिव मंदिर में ही अपना हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकूपानी स्थित शिव मंदिर में चोरों ने बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के साउंड सिस्टम आदि की चोरी कर ली। आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मंदिर में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article
Exit mobile version