न्यूज स्टॉपेज डेस्क
केंद्र सरकार की ओर से किए गए वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के माध्यम से वे सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत बुधवार को रात में 15 मिनट का ब्लैक आउट रखा जाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोग रात 9 बजे से लेकर 9.15 बजे तक अपने घर, प्रतिष्ठान और धार्मिक स्थलों पर बत्ती गुल रखकर विरोध दर्ज करवाएंगे। कानून के विरोध में काले झंडे भी लगाएंगे।
लोगों से अपील बत्ती बंद कर जताएं विरोध
15 मिनट के ब्लैकआउट की रांची में तैयारी लगभग कर ली गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अभियान की कदम से कदम मिलाते हुए पूरी तरह से ब्लैकआउट रखने कर निर्णय लिया गया है। कई जगह पर इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि बत्ती बंद कर अपना विरोध जरूर जताएं। क्योंकि, देश भर के मुस्लिम बत्ती 15 मिनट के लिए बत्ती बंद रखकर सरकार को ये मैसेज देंगे कि यह कानून उनके लिए काले कानून की तरह है।