बरियातू में ट्रक एक्सीडेंट से कई इलाकों की बिजली गुल, ट्रैफिक जाम

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
बरियातू के हिल व्यू व जोड़ा तालाब मोड़ के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल टेढ़ा होने के साथ तार भी टूट गए। जिसके कारण सत्तार कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, साई हॉस्पिटल के तरफ सहित अन्य आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक के डिवाइडर पर टकराने की जोरदार आवाज आसपास के लोगों ने सुनी। विद्युत आपूर्ति तत्काल रोक देने के कारण बड़ी दुर्घटना टली। हालांकि मंगलवार को इस इलाके में वाहनों की लंबी कतार लग गई। खासकर स्कूल जाने वालों बच्चों और उनके पेरेंट्स को काफी परेशानी हुई।

ट्रैफिक स्मूथ करने का हो रहा प्रयास
डिवाइडर पर ट्रक के चल जाने के कारण बूटी मोड़ रोड जाने और उसे तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी इस बीच ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक स्मूथ करने का प्रयास करते नजर आए वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी स्टार ठीक करते दिखे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए एक दूसरी ट्रक भी मौके पर मंगाई गई थी। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर ट्रैफिक स्मूथ करने का प्रयास जारी था।

Share This Article
Exit mobile version