फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान वज्रपात होने से दो की मौत, आधा दर्जन घायल

1 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

  • हिरला मारंग बुरु क्लब हंसडीहा के द्वारा किया गया है दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के संत फ्रांसिस मिशन के बगल में स्थित मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई एवं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। आज प्रतियोगिता का पहले दिन का मैच खेला जा रहा था। इसी दरम्यान आसमानी बिजली (बज्रपात )गिरने से 2 की मौत हो गई एवं 6 लोग घायल हो गए। हंसडीहा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा,जहां चिकित्सकों ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है,एवं दो को देवघर रेफर कर दिया है। बांकी का ईलाज सरैयाहाट में चल रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version