अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, दो की हुई मौ’त, 12 लोगों के दबने की  है आशंका

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादस हो गया है। यहां के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में चाल धंसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 10-12 लोगों के धबने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के दौरान यह हादसा हुआ है। दरअसल यह हादसा बंद खदान में हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को अहले सुबह कुछ लोग खनन कर रहे थे। तभी खदान के पास स्थित गर्म खाद नामक तालाब का सारा पानी आउटसोर्सिंग में समा गया। जिस कारण यह हादसा हुआ।

अधिकारी कुछ कहने से कर रहे परहेज
घटना में मरने वालों की पहचान एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के सियारकनाली निवासी यमुना राजवंशी (37) और केशरकूलर निवासी तापस दास (24) के रूप में हुई। इस घटना के बाद से आउटसोर्सिंग परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है। घटना  के संबंध में संबंधित अधिकारी भी कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version