फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रांची के इस सड़क पर नहीं चलेंगे वाहन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम क्षेत्र में कई जगह फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। जिसके कारण समय पर काम को लेकर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाता है। ऐसे में KCC Buildcon Pvt Ltd द्वारा जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच Pier Cap, RCC Box, Retaining Wall, RCC Drain के काम को लेकर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

निमार्ण कार्य के मद्देनजर वाहनों के परिचालन के लिए यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

(1) किशोरीयादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

(2) पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो, ई-रिक्शा दुर्गा मंदिर चौक से जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक , ए०टी०आई० मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा जो न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुए जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक की ओर परिचालन करेंगे।

(3) कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटो ई-रिक्शा राम मंदिर से सिदो-कान्हू पार्क, ए०टी०आई० मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा।

(4) रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड एवं हरमू रोड की ओर होगा।

Share This Article
Exit mobile version