Weather ALERT: अगले 1-3 घंटे में इन जिलों में होगी वज्रपात के साथ बारिश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

झारखंड में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हुआ है। विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। वही धनबाद और बोकारो जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि अगले 1 से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।

पेड़ के नीचे न रहें

मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे न रहें। बिजली के खंभों से भी दूर रहने की नसीहत मौसम विभाग ने दी। वहीं, किसानों से कहा गया है मौसम समान्य होने की प्रतिक्षा करें, अपने खेतों में न जाएं।

Share This Article
Exit mobile version