झारखंड में फिर मौसम लेगा करवट, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश

रहें सावधान : रांची सहित पूरे झारखंड में बढ़ेगी ठंड

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची समेत राज्यभर में ठंड अपने शबाब पर है। सुबह में आसमान पर कोहरे की चादर लपेटे रहने से ठंड बढ़ रही है। सूरज के निकले के बाद लोगों धूप की तपिश से राहत मिलती है। लेकिन शाम ढलते ही ठंड से सड़क पर जल्द सन्नाटा पसर जा रहा है। अगले तीन दिनों तक मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। रांची सहित उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश होगी। मौसम केंद्र रांची ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में इसकी संभावना जताई है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और लोहरदगा आदि जिले में बारिश होगी। 4 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी तक इन जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्ज की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं पांच और 6 जनवरी को यानी 2 दिन रांची और इसे आसपास के जिलों में समान्यतः आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्के दर्ज की बारिश की संभावना जताई गई है।

2-3 डिग्री बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मौसम एक्सपर्ट की ओर से अभी कहां जा रहा है कि बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड लोगों को कंपकंपाएगी।

Share This Article
Exit mobile version