इस्लाम नगर परियोजना के 5 आवासों के लिए 27 लोगों ने किया आवेदन, लॉटरी 12 जून को

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रांची के इस्लाम नगर परियोजना में निर्माणाधीन किफायती आवासों में से 5 रिक्त आवासों के लिए रांची नगर निगम द्वारा लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत पात्र आवेदकों का चयन कर आवास का आवंटन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की रिपोर्ट रांची नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह सूची निगम की वेबसाइट और निगम मुख्यालय के सूचना पट्ट पर भी देखी जा सकती है। निगम की ओरी से कार्यक्रम को जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। आवेदकों को अपने पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड या आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

लॉटरी कार्यक्रम पर एक नजर
कुल रिक्त आवास – 5
कुल प्राप्त आवेदन – 27
दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि – 6 जून 2025
वरीयता सूची जारी होने की तिथि – 10 जून 2025
लॉटरी की तिथि – 12 जून 2025
स्थल – रांची नगर निगम, 8वां तल्ला
पंजीकरण समय – सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक
लॉटरी शुरू होने का समय – दोपहर 12.30 बजे
जरूरी दस्तावेज – वोटर आईडी/आधार कार्ड (मूल प्रति)

जानकारी के लिए करें पीएमएवाई सेल से संपर्क
रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक की ओर से जारी सूचना में सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि पर समय से लॉटरी स्थल पर उपस्थित रहें एवं अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लाना सुनिश्चित करें। लॉटरी या पात्रता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आवेदक नगर निगम के 5वें तल्ले पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) सेल से संपर्क कर सकते हैं।

ये है आवेदकों की सूची उनके पिता या पति के नाम के साथ, इनमें सिर्फ साथ आवेदक ऐसे हैं जिनका सर्वे लिस्ट 444 में नाम है।

1. मोहम्मद शमीम – बक्शन मियां

2. शकील खान – साफीक खान

3. बाबू जान अंसारी – मोहम्मद बख्श

4. मोहम्मद खलील – कमालुद्दीन

5. जहरुन निशा – हाफिज मंसूरी

6. मोहम्मद साकिर हुसैन – सगीर

7. सोनी परवीन – शौकत

8. शहनाज़ खातून – स्व. मोहम्मद इब्रार

9. मोहम्मद जिलानी – गुलाम रसूल

10. मोहम्मद इस्लाम – मोहम्मद रियाज़ अंसारी

11. अब्दुल गनी अंसारी – सुरमाली अंसारी

12. शकीना खातून – सोबराती अंसारी

13. लिली महतो – किशोर महतो

14. इज़हार अली – कुर्बान अली

15. नेहा परवीन – मोहम्मद मनीर

16. लाडले खान – इस्लाम खान

17. नजमा खातून – काकू खान

18. सुनीता देवी – स्व. चंद्र लोहरा

19. रेशमा खातून – हुसैन खान

20. फरीदा खातून – हसन अंसारी

21. सोमा गोस्वामी – स्व. सुबल चंद्र गोस्वामी

22. पिंकी खातून – बाबलू खान

23. पूजा रानी – बिरेन्द्र कुमार ठाकुर

24. बबीता ठाकुर – राजेश ठाकुर

25. नाज़िश खान – नाज़िर खान

26. तरन्नुम परवीन – अब्दुल सत्तार

27. मोहम्मद कमाल – सिराज

यह भी पढ़ें: रांची की बेटी तहरीन फातमा को अंजुमन इस्लामिया ने किया सम्मानित, पिता अब्दुल रहमान की मेहनत को सराहा

Share This Article
Exit mobile version