एयर इंडिया ने रद्द की 18 अक्टूबर तक के लिए तेल अवीव की उड़ानें

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

येरूशलम : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए तेल अवीव की सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि वह कैरियर आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय नागरितों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेट करेगा . इससे पहले एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजरायल के आर्थिक केंद्र तेल अवीव से संचालित होने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था. आम तौर पर एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है.

इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन अजय के तहत भी एयरलाइन ने दो उड़ानें संचालित की हैं. ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 400 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. शुक्रवार को 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.इससे एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था. भारत ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को ‘ऑपरेशन अजय’ का ऐलान किया था. इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो वहां से भारत आने को इच्छुक हैं.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version