पीएम विजिट को लेकर एयरपोर्ट टू राजभवन कारकेड रिहर्सल 9:00 बजे से होगा शुरू

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 नवंबर की रात 9 बजे इंदौर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के आगमन को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से कड़ी रहेगी। एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य सचिव औऱ डीजीपी करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करने वाले हैं। पीएम का काफिला एयरपोर्ट से निकालकर रोड शो करते हुए सीधे राजभवन पहुंचेगा। वे रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे। पीएम के आगमन के दौरान किसी प्रकार की रुकावट या अन्य समस्या न हो इसके लिए रांची जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा एयरपोर्ट टू राजभवन पीएम विजिट को लेकर कारकेड रिहर्सल सुबह 9:00 बजे से शुरू हो रहा। रिहर्सल के सहारे अपनी तैयारियों का प्रशासन जायजा लेगी।

15 नवंबर को पीएम का प्रोग्राम
9.15 बजे : राजभवन से बिरसा स्मृति जेल के लिए निकलेंगे।
9.30 बजे : बिरसा स्मृति जेल पहुंचेंगे व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पंद्रह मिनट रूकेंगे।
9.45 बजे : रांची एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
10 बजे : एयरपोर्ट से उलिहातु के जाएंगे।
10.25 बजे : बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु गांव में उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
10.45 बजे : खूंटी के लिए रवाना होंगे।
11 बजे : खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे व आयोजन स्थल से ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे।
12.35 बजे : बिरसा कॉलेज हेलीपैड से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
12.55 बजे : राजस्थान के लिए रवाना होंगे।

Share This Article
Exit mobile version