अक्षत और निमंत्रण पत्र बांट रहे लोगों के साथ हुई मारपीट

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

गिरिडीह। अयोध्या में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल दिख रहा है घर-घर से घर-घर में अयोध्या से आए अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। लोग टोली के टोली भक्तों के घर पहुंच कर निमंत्रण पर बांट रहे हैं। इसी क्रम में गिरिडीह के धनवार में राम भक्तों की टोली जब अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण कर रही थी, तो दो गुटों में मारपीट हो गई, बात इतनी बढी की दूसरे ही दिन सारे हिंदू संगठन और भाजपा नेता धनबाद के करगली हिंदू हनुमान मंदिर में जुटे और, और घटना का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अगले दिन बजरंग दल के राजेश यादव, प्रदीप योगी, कन्हैया पांडा, आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा सहित कई हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धनवार एसडीएम और सीडीपीओ को ज्ञापन सौपा और कहा कि हर हाल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि आप सभी शांति और संयम बनाए रखें जांच चल रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version