आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

मुंबई : आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है. उनकी मौत की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान है. सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है.
नितिन देसाई कर्जत में अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.  उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। नितिन देसाई के निधन पर एमएलए महेश बाल्दी ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनपर करोड़ो कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। यह कर्ज उनपर लोन के रूप में था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है.

Share This Article
Exit mobile version