सदन में 4 विधेयक हुआ पास

1 Min Read

सन्दर्भ : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची : दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कई विधेयक सदन में पेश किया गया. इसके बाद सभी बिल को सदन से पास कर दिया गया. इसमें आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, सीवी रमन ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, कारखाना झारखंड संशोधन विधेयक और झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक शामिल हैं. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही गुरुवार की सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इसके बाद प्रभारी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को सदन में रखा. जिसे सदन से पास कर दिया गया.

लंबोदर महतो ने की प्रवर समिति को भेजने की मांग
इससे पहले आजसू विधायक लंबोदर महतो ने इस विधेयक को यूजीसी गाइडलाइन के खिलाफ बताया और इसे प्रवर समिति को भेजने की मांग की. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद इस विधेयक को लाया गया है. इधर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे. बीजेपी विधायक सदन से वाकआउट कर गये.

Share This Article
Exit mobile version