पुलिस की मनमानी के खिलाफ ऑटो व ई-रिक्शा चालक करेंगे फिर आंदोलन- दिनेश सोनी

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ एवं रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी की बैठक ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में हुई। बैठक के अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने किया। बैठक में खास कर ऑटो और ई रिक्शा चालक व मालिकों की समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ऑटो महासंघ एवं ई रिक्शा यूनियन द्वारा तीन दिन का बंदी किया गया था। जिस पर परिवहन कमिश्नर ने स्ट्राइक समाप्त करवाने के लिए ऑटो यूनियन और ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी का जो भी मांग था उसे मांगों लेकर वार्ता हुई थी। मगर चुनाव खत्म होते यातायात प्रशासन मनमानी शुरू कर दी। न परमिट निर्गत किया जा रहा है और ना ही सिटी पास निर्गत किया जा रहा है। वहीं, यातायात प्रशासन परमिट एवं सिटी पास के नाम से वसूली कर रहा है। दिनेश सोनी ने यातायात एसपी से मांग की है की कार्रवाई करना है तो सभी का ऊपर किया जाए। अगर बस पर कार्रवाई नहीं करते हुए ऑटो व ई रिक्शा चालकों के ऊपर करवाई करते हैं तो मजबूरन होकर महासंघ के पदाधिकारी एवं ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पहले यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक हो फिर किसी प्रकार का योजना शुरू की जाए। ताकि उस योजना का विरोध न यूनियन कर सके और न ही चालक कर सकें। इसलिए महासंघ एवं संघ के पदाधिकारी को बैठक में आमंत्रित किया जाए।
कागजात दुरुस्त रखें, आईकार्ड बनवा लें
दिनेश सोनी ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालक व मालिकों से अपील किया है कि कागजात दुरुस्त रखें। वर्दी पहन कर ही परिचालन करें। जो भी चालाक आईकार्ड नहीं बनवाए हैं कृपया करके अपना आईकार्ड बनवा लें। बैठक में रामकुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सचिव आकाश भारती, रमाशंकर सिंह कोषाध्यक्ष, अमर मुंडा संगठन मंत्री, आनंद वर्मा कार्यकारी सदस्य लाल सिंह, ई रिक्शा चालक यूनियन के उपाध्यक्ष शकील, राम नरेश राम प्रकाश साहू एमडी फिरोज एवं आईसीएल के प्रधान महासचिव ललन सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। ये जानकारी प्रदेश सचिव आकाश भारती ने दी।

Share This Article
Exit mobile version