मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बटवारा, हेमंत के पास गृह सहित कई बड़े विभाग, इरफान बने स्वास्थ्य मंत्री

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री के पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा के साथ-साथ गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग। इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, अपने पास रखा है। जबकि इरफान अंसारी को उनका मनपसंद स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग भी इरफान अंसारी ही देखेंगे।

Share This Article
Exit mobile version