BREAKING NEWS : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। यह खबर ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी और इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। ऐसे में रोहित का संन्यास भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस अंदाज में किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने बुधवार 7 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की एक तस्वीर साझा की और लिखा, मैं आप सबको यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद कपड़ों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही। इतने वर्षों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

बेहतरीन ओपनर के रूप में किया खुद को साबित
रोहित का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने खुद को एक बेहतरीन टेस्ट ओपनर के रूप में साबित किया। खासकर 2019 के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन किया और कई अहम पारियों के जरिए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और घरेलू मैदानों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। हालांकि, हाल के महीनों में यह चर्चा थी कि चयन समिति रोहित को टेस्ट कप्तानी से हटाने की योजना बना रही है और इंग्लैंड दौरे के लिए उनके चयन पर भी सवाल थे। ऐसे में रोहित के संन्यास को इस फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है।

वनडे क्रिकेट में भारत का करते रहेंगे प्रतिनिधित्व
रोहित ने अपने संदेश में यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। यानी वनडे विश्व कप 2027 को लेकर वह अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। टी20 से वह पहले ही दूरी बना चुके हैं, और अब टेस्ट से संन्यास लेकर उन्होंने अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर वनडे पर पूरा फोकस करने का इशारा दिया है। टीम इंडिया के लिए यह एक युग के अंत जैसा है, क्योंकि रोहित जैसे अनुभवी और स्थिर बल्लेबाज की कमी टीम को इंग्लैंड जैसे कठिन दौरे पर खल सकती है। अब देखना होगा कि चयनकर्ता उनके विकल्प के रूप में किसे आगे लाते हैं।

READ MORE : IPL से पहले ही झारखंड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का हुआ जोरदार ए*क्सीडेंट, जानें हेल्थ अपडेट

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Telegram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Instagram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Share This Article
Exit mobile version