IPL से पहले ही झारखंड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का हुआ जोरदार ए*क्सीडेंट, जानें हेल्थ अपडेट

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
IPL से पहले ही झारखंड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का जोरदार एक्सीडेंट हो गया है। जानकारी के अनुसार जेएससीए स्टेडियम से प्रैक्टिक कर वापस घर लौटने के दौरान रॉबिन की बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई। जिससे रॉबिन के घुटने में चोट आने की बात सामने आ रही है। वहीं, उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की पुष्टि रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने की है। बताया जा रहा है कि रॉबिन फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में पल्स अस्पताल में इलाजरत हैं।  मालूम हो कि रॉबिन मिंज सुपर बाइक के शौकीन हैं। उनके पास कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर है जो 1000cc की बाइक है।

16 लाख रुपए से शुरू होती है कीमत
भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत करीब 16 लाख रुपये से शुरू होती है। रिपोर्ट के अनुसार रॉबिन मिंज के पास ग्रीन कलर की सुपरबाइक है। जिस पर वे अक्सर घूमते हुए नजर आते हैं।

 3.6 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है
साल 2023 में गुजरात टाइटंस ने आक्रामक बल्लेबाज रॉबिन मिंज को मिनी-ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा। रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रांची एयरपोर्ट में सुरक्षा गार्ड के रुप में कार्यरत हैं। बताते चलें कि उन्होंने पिछले दो दशकों तक सेना में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद अब वे रांची एयरपोर्ट (बिरसा मुंडा एयरपोर्ट) पर बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version