न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 14 साल के शानदार और यादगार सफर के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी का उल्लेख करते हुए बताया कि सफेद कपड़ों में खेलने का अनुभव उनके लिए बेहद व्यक्तिगत और मूल्यवान रहा। विराट कोहली ने लिखा, “आज से 14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और जीवन के अहम सबक दिए। कोहली ने आगे कहा कि उन्होंने इस फॉर्मेट को दिल से खेला और यह सफर उनके लिए हमेशा खास रहेगा। उन्होंने उन सभी साथियों और समर्थकों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस यात्रा में प्रेरित किया।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
डेब्यू: 2011 बनाम वेस्टइंडीज
मैच: 123
रन: 9230
सेंचुरी: 30
औसत: 49.15
कोहली का योगदान
कोहली का टेस्ट क्रिकेट में योगदान सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भारत को विदेशों में ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी आक्रामक कप्तानी, फिटनेस कल्चर और जुझारू रवैये ने टीम को नया आयाम दिया।
विराट कोहली ने लिखा भावुक पोस्ट
“जैसे-जैसे मैं इस प्रारूप से दूर होता जा रहा हूँ, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।”
टेस्ट में गिरता ग्राफ और BGT में फ्लॉप शो
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में विराट कोहली का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा। इस सीरीज में उन्होंने 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल था। वह 8 पारियों में से 7 बार ऑफ स्टंप की गेंदों पर आउट हुए। पिछले 5 वर्षों में कोहली का टेस्ट फॉर्म लगातार गिरा है। उन्होंने इस दौरान खेले गए 37 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगाए और उनका औसत 35 से भी नीचे चला गया।
IPL में धमाका, फिर भी लिया संन्यास, BCCI ने किया था मनाने की कोशिश
हाल ही में विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कोहली ने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले के बारे में बता दिया था। हालांकि, BCCI ने उन्हें निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था। लेकिन विराट अपने फैसले पर अडिग रहे और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टेस्ट से भी विदा ले ली। दिलचस्प बात यह है कि कोहली IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 505 रन बनाकर फॉर्म में जबरदस्त वापसी की है।