मईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, छठ में मिलेगी चौथी किस्त

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है। राज्यभर में करीब 51 लाख महिलाओं को हर महीने ₹1000 दी जा रही है। इसकी तीसरी किस्त सरकार की ओर से दे दी गई है। बताते चले कि सरकार की ओर से पहली किस्त रक्षाबंधन के अवसर पर। दूसरी किस्त करम पूजा के दौरान और तीसरी किस्त नवरात्र में भेजी गई है। वहीं अब चौथी किस्त का भी ऐलान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने एक हैंडल पर लिखा है की चौथी किस्त छठ पूजा के दौरान महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पढ़े क्या लिखा
“मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमने 51 लाख बहनों के खातों में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की तीसरी किश्त जमा की है। छठ पूजा के पावन अवसर पर, चौथी किश्त भी आप तक पहुंचेगी। यह केवल एक योजना नहीं है। बल्कि हमारी बहनों के सशक्तिकरण की दृढ़ प्रतिज्ञा है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ – हर झारखंडवासी की उन्नति हमारा लक्ष्य है। हमने शुरुआत की है, पर यह केवल आरंभ है। जेल से लौट पिछले 3 माह में हमने काफ़ी तेजी से कार्य किया है और आगे हम इस गति को और तेज करेंगे । हम मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे। यह मेरा संकल्प है, हमारा वादा है।

 

Share This Article
Exit mobile version