दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए रात में बस सेवा दे रहा नगर निगम

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

दुर्गा पूजा महोत्सव-2024 के अवसर पर आमजनों/श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से रात्रिकाल में नगर बसों का परिचालन हो रहा। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार रात्रिकाल में दिनांक 08.10.2024 से 13.10.2024 तक नगर बस सेवा की सुविधा दी जाएगी।

महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को दी जाएगी प्राथमिकता होना
रात्रि में नगर बस सेवा की सुविधा के लिए 6 रूट निर्धारित किए गए हैं। सभी निर्धारित रूटों पर रात्रि 12 बजे तक अथवा इसके बाद यात्रियों की संख्या उपलब्ध रहने बसों का परिचालन होगा। प्रति रूट पर 2 बसें चलेंगी। महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह रूट किए गए निर्धारित

1.ओरमांझी चौक से ट्रैक्टर स्टैंड भाया-बरियातु

2.कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क भाया-कांके रोड

3.तुपुदाना चौक से होटल रेडिसन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू

4.धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू

5.धुर्वा गोलचक्कर से कांटा टोली चौक भाया हरमू रोड, अरगोडा, कडरू, सुजाता चौक, मुण्डा चौक

6.रामपुर से कांटा टोली चौक- भाया नामकुम

Share This Article
Exit mobile version