दरगाह कमेटी ने रजा मुजीब के साथ मा’रपी’ट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसएसपी से की

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी के डोरंडा स्थित बाबा बैक्वट हॉल मे डेकोरेशन का काम कर रहे युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट का की गई। 3 जनवरी 2024 को घटी इस घटना के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसको लेकर रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने डोरंडा थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी तक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि दिनांक-3.01.2024 दोपहर समय 03 बजे (1) अफरोज आलम उर्फ गुड्डु (2) मो० शाहिद गद्दी (दोनो पिता स्व० रऊफ गद्दी, पता ग्वाला टोली, डोरंडा) एवं दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा (1) रजा मुजीब पिता स्व० मुजीबुल हक पता डोरंडा बाजार मोहल्ला (2) अरशद मुजीब पिता स्व० मुजीबुल हक (पता डोरंडा बाजार मोहल्ला) को डोरंडा रिसालदार बाबा बैंक्वट हॉल से अपहरण कर डोरंडा अरवींदो नगर नदी ग्राउंड मैदान ले जा कर मारपीट एवं लुटपाट किया गया।

…तो आंदोलन करेगी दरगाह कमेटी
रजा मुजीब व अरशद मुजीब के साथ अपहरण-मारपीट की घटना को लेकर रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी एक्शन मोड में है। कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी और महासचिव जावेद अनवर के हस्ताक्षर से एसएसपी, सिटी एसपी, हटिया डीएसपी और डोरंडा थाना प्रभारी को दिए गए पत्र में कहा है कि रजा मुजीब के द्वारा थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई। मगर आरोपीयों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई। कमेटी ने मांग की है कि घटना में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर संविधान के दायरे में रहकर दरगाह कमेटी और बाबा के अनुयायी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Share This Article
Exit mobile version