दुर्गा दास मेमोरियल ट्रस्ट के मेगा स्वस्थ शिविर में होगा मुफ्त इलाज

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सामाजिक संगठन दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। 07 जनवरी 2024 समय 10 बजे से 3 बजे तक यह कैंप जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित कम्यूनिटी सेंटर,सेंट्रल मैदान में आयोजित होगा। जिसमें जेनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, स्कीन के 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी। इनके द्वारा नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इसके अलावा मेगा हेल्थ कैंप में मरीजों की मुफ्त शारीरिक जांच और रक्त जांच भी की जाएगी। वहीं, मरीजों को दवाई भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।

जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी होगा वितरण
दुर्गा दास दत्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय दुर्गा दास दत्ता जी को समाजसेवा में गहरी दिलचस्पी थी। वो हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे। इसलिए उनके तीसरे पुण्यतिथि पर मेगा हेल्थ कैंप आयोजित की जा रही है। जिसमें वृद्ध और गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा। सौरभ दत्ता ने लोगों से अपील की है कि वह कैंप में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

Share This Article
Exit mobile version