गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने मोरहाबादी मैदान का लिया जायज़ा

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मोरहाबादी मैदान का जायजा लिया। डीसी ने संबंधित अधिकारी को माननीय अतिथि के आवागमन, परेड, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन, एलईडी स्क्रीन, लाइटिंग एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। मौके पर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version