कांटाटोली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

न्यूज स्टॉपेज डेस्क 

राजधानी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम, जिला प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से डंगराटोली चौक से कांटाटोली चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध संरचनाओं को हटाया गया। सड़क पर लगाए गए ठेला-खोमचा, बांस-बल्ली, पोस्टर आदि को भी जब्त किया गया। अभियान चलते ही हड़कंप मंच गया। सड़क किनारे ठेला और दुकान लगाने वाले अपना सामान समेटने लगे। काफी लोग अतिक्रमण हटाओ टीम के आने से पहले चौक के दूसरी ओर यानि टाटा रोड व हजारीबाग रोड की ओर जाने में सफल रहे। मगर कई दुकानदार इसमें असफल रहे।

Share This Article
Exit mobile version