झारखंड में डिप्रेशन अलर्टः जनता से सतर्कता बरतने की अपील, पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड में सक्रिय डिप्रेशन सिस्टम को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। भारी बारिश, तेज़ हवाओं और संभावित जलजमाव की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत सभी ज़िला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। जनता से अपील की गई है कि सतर्कता और स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में 104 हेल्पलाइन से संपर्क करें।

मौसम विभाग का अलर्ट: रांची के पास डिप्रेशन सक्रिय
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आज सुबह 8:30 बजे जारी बुलेटिन संख्या-6 के अनुसार, एक डिप्रेशन सिस्टम गंगा पश्चिम बंगाल और झारखंड के पास सक्रिय है।
➡️ यह सिस्टम रांची से करीब 20 किमी उत्तर-पश्चिम में है और अगले 36 घंटों में झारखंड से उत्तर छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा।
➡️ इससे भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, खासकर निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री चौकस – हर सेवा अलर्ट मोड पर
आपदा की आशंका को लेकर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा “हर जन की सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है। राज्य का कोई भी कोना अगर संकट में है, तो हमारी प्राथमिकता है तुरंत मदद पहुंचाना। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता है। सरकार पूरी तरह तैयार है। यह समय मिलकर एक-दूसरे का साथ देने का है। हम एक परिवार की तरह इस आपदा का सामना करेंगे।

– राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
– इमरजेंसी सेवाएं 24×7 सक्रिय रहेंगी।
– स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश।
– 104 हेल्पलाइन पर जनता तुरंत संपर्क कर सकती है।

 जनता के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश
1. बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें, विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं।
2. निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं।
3. पीने का पानी उबालकर सेवन करें, संक्रमण से बचाव करें।
4. साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
5. किसी भी स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 104 से तुरंत संपर्क करें।

Share This Article
Exit mobile version