
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड की सरपरस्त कमिटी और कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक रांची में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मास्टर सिद्दीक अंसारी ने की। बैठक का आयोजन राजधानी होटल के पास स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पीछे चौरासी के कार्यालय में हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें मतदाता सूची का सत्यापन, राज्यस्तरीय जागरुकता सेमिनार, उर्दू शिक्षकों के मुद्दे और रामगढ़ में एक युवक की मौत की घटना शामिल हैं।
मतदाता सूची का सत्यापन जल्द होगा पूरा
बैठक में सरपरस्त कमिटी के अध्यक्ष मास्टर सिद्दीक अंसारी ने बताया कि जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड के मतदाता सूची का सत्यापन कार्य ठीक से चल रहा है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। हालांकि कुछ पंचायतों से शिकायतें आई हैं कि बिना कमिटी की इजाजत के मतदाता सूची के लिए नाम भेजे गए, जिनमें सदर और सेक्रेटरी का नाम भी शामिल नहीं था।

आगामी राज्यस्तरीय जागरुकता सेमिनार की योजना
बैठक में यह भी बताया गया कि सितंबर माह में मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, और राजनीतिक मामलों पर एक राज्यस्तरीय जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार के लिए पहले ही इलाकावार कमिटी का गठन किया जा चुका है और उनका संपर्क अभियान सुचारु रूप से चल रहा है।
उर्दू शिक्षकों के पदों पर ध्यान
बैठक में उर्दू शिक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। झारखंड सरकार ने उर्दू शिक्षा को मजबूती देने के लिए 4339 सहायक आचार्य पदों को मंजूरी दी है, जिसमें 3287 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य और 1052 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद होंगे। जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड ने झारखंड सरकार से मांग की है कि इन पदों को इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक उर्दू आचार्य और स्नातक प्रशिक्षित सहायक उर्दू आचार्य के रूप में संशोधित किया जाए।
रामगढ़ में युवक की हत्या पर गहरी चिंता
रामगढ़ जिले में एक अत्यंत चिंताजनक घटना पर भी चर्चा की गई। यहां 23 जुलाई को आफताब अंसारी पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद टाइगर फोर्स के सदस्यों ने कथित रूप से उसकी बर्बरता से मारपीट की, और पुलिस हिरासत में एक दिन बाद उसका शव दामोदर नदी के पास बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए, और जमिअतुल मोमेनिन चौरासी ने झारखंड सरकार से इस मामले की गंभीर जांच की मांग की। चौरासी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को धन्यवाद दिया। इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री तथा रामगढ़ के एसपी से संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप टाइगर फोर्स के सदस्य राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए तीन प्रमुख बातें रखीं।
सीबीआई जांच: पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
आर्थिक सहायता: मृतक आफताब के परिवार के भरण पोषण के लिए झारखंड सरकार 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करे।
सरकारी नौकरी: मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
रांची के लिए नई कमिटी का गठन
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें रांची शहर के लिए एक नई कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी में मो जबीउल्लाह, अतिकुररहमान और सरताब आलम को शामिल किया गया। यह कमिटी रांची में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक मुद्दों पर काम करेगी और जमिअतुल मोमेनिन चौरासी की योजनाओं को लागू करने में मदद करेगी। बैठक में हाजी मो मजहर, हाजी फारुक, शोएब अंसारी, मो जबीउल्लाह, कारी जान मोहम्मद, अतिकुररहमान, सरताब आलम, फिरोज अख्तर, मोजममिल अंसारी, अली अंसारी, मो हुमायूं, मोखतार अंसारी, शकील अंसारी, मो अकील अख्तर, अबदुल रज्जाक, उबैदउल्लाह आदि मौजूद थे।
