“खेल से नशे पर वार: डोरंडा गद्दी फुटबॉल टूर्नामेंट में युवाओं का जलवा, ग्वाला टोली बनी विजेता”

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के बीच युवाओं को खेल के जरिए सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर रविवार को डोरंडा ईदगाह मैदान में एकदिवसीय गद्दी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने खेल प्रतिभा के साथ अनुशासन और टीम भावना का अनूठा परिचय दिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी एवं डोरंडा रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के सक्रिय सदस्य कफिल गद्दी द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं था, बल्कि समाज को यह संदेश देना था कि खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे की गिरफ़्त से बाहर निकाला जा सकता है। आयोजन में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल में ग्वाला टोली की हुई जीत, दर्जी मोहल्ला रहा उपविजेता
फाइनल मुकाबला ग्वाला टोली डोरंडा और दर्जी मोहल्ला के बीच खेला गया, जिसमें ग्वाला टोली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा थे। जबकि, विशिष्ट अतिथियों में डोरंडा रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के सदस्य गब्बर गद्दी, सरफराज संपा गद्दी, पूर्व महासचिव फारूक अंसारी, मो. जमाल, फैज कुरैशी, सऊद आलम, मो. इफ्तेखार ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। इस मौके पर अतिथियों और आयोजक कफिल गद्दी और कहा कि आज समाज को ऐसे आयोजनों की ज़रूरत है जहां युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है।

इज़ान ने गोल्डन बूट पर जमाया कब्जा
टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दर्जी मोहल्ला डोरंडा के रमीज को दिया गया। वहीं, डोरंडा के अनास गद्दी को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला। जबकि, बेस्ट स्कोरर रहे डोरंडा के इजान अहमद ने गोल्डन बूट पर कब्जा जमाया।

युवाओं को खेल मैदान लाने का होना चाहिए प्रयास
यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता थी, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी था कि खेलो, आगे बढ़ो और नशे से दूर रहो। इस तरह के प्रयास से निश्चित ही आने वाले समय में समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेकर युवाओं को खेल के मैदान तक लाने का प्रयास करना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version