जमीअतुल कुरैश चैरासी पंचायत के नए अध्यक्ष अफसर कुरैशी को एराकीन पंचायत ने किया सम्मानित

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल कुरैश चैरासी पंचायत झारखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी को रविवार को जमीअतुल इराकीन रांची के अधिकारियों ने गुलशन मैरेज हाल स्थित दफ्तर में सम्मानित किया। मौके पर नवनिर्वाचित सचिव मुमताज कुरैशी, कोषाध्यक्ष तौफीक कुरैशी, चुनाव कमेटी के कन्वीनर अफरोज कुरैशी, नेहाल कुरैशी बेलाल कुरैशी को भी सम्मानित किया गया। जमीअतुल एराकीन रांची के महासचिव सैफुल हक और संयुक्त सचिव मो. गयासुद्दीन ने संयुक्त रूप से अफसर कुरैशी समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। जमीयतुल इराकीन रांची के महासचिव सैफुल हक ने कहा कि अफसर कुरैशी समाज के एक जिम्मेदार, सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति हैं। जिनकी कार्यशैली हमेशा समाज के लिए प्रेरणादायक रही है। उनका अध्यक्ष पद पर आसीन होना पूरे समाज के लिए सौभाग्य की बात है। सैफुल हक ने कहा कि आपकी इस नई जिम्मेदारी से जमैयतुल कुरैश को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी, और आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में संगठन को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास: हाजी अफसर
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने कहा कि नई टीम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेगी। एजुकेशन, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष रूप से हमारी कमेटी फोकस करेगी। मौके पर जमीअतुल इराकीन के अरशद शमीम, जावेद शहजाद, मुहम्मद ओसामा, मंजूर अहमद, अब्दुल गफूर, साजली, फैज फारूकी, इजाज अहमद उपस्थित रहे।

READ MORE : “खेल से नशे पर वार: डोरंडा गद्दी फुटबॉल टूर्नामेंट में युवाओं का जलवा, ग्वाला टोली बनी विजेता”

READ MORE : रांची में रिकॉर्ड बारिश, देवघर सूखा: झारखंड में मानसून ने दिखाई दोहरी तस्वीर

Share This Article
Exit mobile version