जन्मदिन पर छलका कल्पना सोरेन का दर्द, जेल में हेमंत से हुई मुलाकात, कल से करने जा रही ये काम

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का 3 मार्च को जन्मदिन है। इस दिन उनके पति साथ में नहीं हैं। करीब एक माह से वे बिरसा मुंडा जेल में हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन के एक्स (पहले ट्वीटर) पर कल्पना सोरेन ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी से जेल में मुलाकात की। उनकी तरफ से अप्रतिम पुष्पगुच्छ मिला। 18 वर्षों में यह पहला अवसर है जब जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं।

हेमंत है तो हिम्मत है…
कल्पना सोरेन ने कहा कि आज भले ही केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमंत जी को अपनी जनता से दूर हुए 1 महीने से अधिक हो गए हैं। मगर वह वहां भी पल-पल झारखंड और झारखंडियों के बारे में ही सोचते हैं। भाजपा को लगता है कि एक झारखंडी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गई है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है। हेमंत जी का संघर्ष, हेमंत जी का आत्मविश्वास, हेमंत जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारख्kड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है।  हेमंत है तो हिम्मत है, झारखंड झुकेगा नहीं

पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया
कल्पना ने अपने जन्मदिन पर कहा कि झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। अपने पिता के संबंध में उन्होंने कहा कि मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया।

हेमंत की आवाज बनकर जाएंगी लोगों के बीच
कल्पना सोरेन कल से सार्वजनिक जीवन की नई शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी। आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है। जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमंत जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।

Share This Article
Exit mobile version