निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड आधिकारी लापता

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

डुमरी। हजारीबाग के विष्णुगढ के आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक प्रहलाद रजक ने डुमरी थाना में आवेदन देकर अपने शाखा के फील्ड आधिकारी के लापता होने की बात कही है। आवेदन में लिखा है कि अमन कुमार मंडल पिता संजय कुमार मंडल धनबाद धनसार थाना के मनईटांड लोहरपटी का निवासी है। जो मेरे शाखा में फिल्ड अधिकारी के रुप में कार्यरत है। विगत 16 अगस्त को डुमरी थाना क्षेत्र के जान्दीगिरी से पैसा कलेक्शन करके लौट रहा था इसी क्रम में बीच रास्ते से ही लापता हो गया।

आवेदन में लिखा है कि अमन कुमार मंडल के पास काला रंग का हीरो पेशन एक्स टीच मोटरसाइकिल है जिसका नम्बर जेएच 10 सीएन 7271 सैमसंग का ए14 मोबाइल,मोबाइल नम्बर 9006342673 साथ में सैमसंग का एक टेब जिसका आईएमईआई नम्बर 351587325128784 है अमन कुमार मंडल का एम्प्लॉय आईडी 340099 है साथ में अमन कुमार मंडल के पास फील्ड के कनेक्शन की 84480 रुपये थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी जांच चल रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version