वीर सपूतों के बलिदान को याद कर मनाया गया आजादी का जश्न

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
आजादी के मतवालों, वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को याद कर 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को मेन रोड स्थित IICC एवं INIFD संस्थान में मनाया गया।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर हर साल की तरह आजादी के जश्न को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आलोक प्रसाद को आमंत्रित किया गया। वे झारखंड टूरिज्म में GM के हैं। इस दौरान उन्होंने देश के वीर सपूतों को भी याद किया। इसके अलावा नृत्य , संगीत और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर महबूब आलम ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने का मंत्र दिया। उन्हें प्रोत्साहित कर बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर संस्थान के शिक्षक आमिर आरफीन, हरेंद्र कुमार, शिखा सराओगी, कोमल सेठ, किरण कुमारी आदि उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version