मेकॉन व कांटाटोली कनेक्टिंग ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, आज होगी ग्रामसभा

175 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाया जाएगा कनेक्टिंग ब्रिज
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सिरमटोली-मेकॉन व कांटाटोली फ्लाईओवर को एक दूसरे से जोड़ने के लिए कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आएगी। पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल रांची की ओर से भू-अर्जन कार्यालय को भेजी गई अधियाचना के तहत शहर अंचल के सिरम मौजा के वार्ड संख्या 04, 05, 06 की जमीन का अधिग्रहण होगा। इसको लेकर 11 जनवरी को यानि आज ग्राम सभा होगी। संबंधित मौजों के भू-धारियों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि सभी संबंधित कागजातों के साथ खतियान/डीड, लगान रसीद (अद्यतन), परिचय-पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। शहर अंचल कार्यालय में दिन के 12.30 बजे से ग्राम सभा होगी।

सरकारी छुट्टी की वजह से टाल दिया गया था
जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामसभा 6 जनवरी 2025 को शहर अंचल में किया जाना था। मगर सरकार छुट्टी की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब नए सिरे से समय निर्धारित की गई है। ग्राम सभा के बाद भू-अर्जन के नियम के तहत धारा-11 और उसके बाद धारा-19 प्रकाशित की जाएगी। बताते चलें कि कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण में 175 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पथ निर्माण विभाग की ओर से इसका टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version