मोमिन अंसारी पंचायत ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
मोमिन अंसारी पंचायत कडरू के द्वारा शनिवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस संबंध में पंचायत के अध्यक्ष हफिजुल हसन ने की इस कड़ाके की ठंड में लोगों को चाहिए की अपने आसपास के लोगों को चिन्हित कर उनकी परेशानी अपने स्तर से दूर करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मोमिन अंसारी पंचायत मानव कल्याण के लिए समर्पित रहेगी। कंबल वितरण के दौरान पंचायत के उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी, अताउललाह अंसारी, सचिव अरशद जिया, सरपरस्त सुजाउददीन, अंजुमन इस्लामिया कडरू के पूर्व अध्यक्ष जैनुल आबेदिन, जामा मस्जिद कडरू के सचिव कुतुबुददीन अंसारी हाजी अखतर अंसारी आदि मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version