न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची के मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पीछे, राजधानी होटल के समीप शनिवार को जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन काजी अंसारउल्लाह और मौलाना उबैदुल्लाह कासमी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से की गई। सभी ने इस कार्यालय के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज को संगठित करने में सहायता मिलेगी और जमिअतुल मोमेनिन की गतिविधियों को बेहतर दिशा मिलेगी। इस अवसर पर सरताब आलम द्वारा कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया।
शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता पर दिया बल
जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड को समर्थन देते हुए वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता पर बल दिया। मौलाना उबैदुल्लाह कासमी ने कहा मोमिन पंचायत बिखरा हुआ है, इसे संगठित करने की जरूरत है। इंशाअल्लाह, हम कामयाब होंगे। वहीं, मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी ने सकारात्मक सोच और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे डोरंडा महापंचायत के अध्यक्ष मो. शमीम अख्तर ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि जमिअत का यह कार्यालय समाज को नई दिशा देगा।
वक्ताओं के मुख्य विचार इस प्रकार रहे
– जमिअत को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग करेंगे: मो. फैजी, सदस्य, झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड
– शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरसंभव सहायता करेंगे: मोख्तार अहमद, अध्यक्ष, अंजुमन इसलामिया रांची
– शिक्षा से ही सामाजिक विकास संभव है, बच्चों को आला तालीम देने का प्रयास करें: शकील अहमद, डायरेक्टर, एलजी स्कूल
– एक रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को ज़रूर पढ़ाएं: महताब आलम, अफाक एकेडमी
– समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है: शोएब अंसारी, सदस्य, सरपरस्त कमेटी
जबीउल्लाह की सबने की सराहना
अंसारी समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वालों में शामिल जबीउल्लाह की वक्ताओं ने जमकर तारीफ की। मौलाना उबैदुल्लाह ने कहा कि निरंतर जबीउल्लाह प्रयास करते रहे। इसके लिए मुबारकबाद देनी चाहिए। वहीं, मुफ्ती अब्दुल्लाह कासमी ने भी जबीउल्लाह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कहा मास्टर सादिक अंसारी और हाजी मजहर सहित अन्य लोगों का समाज को एकजुट करने के लिए जबरदस्त कार्य किया। बैठक में प्रमुख अतिथियों में मास्टर सादिक अंसारी, हाजी मो. मजहर, हाजी फारूक, मो. शमीम अख्तर, अतिकुर रहमान, फिरोज अख्तर, मोजममिल अंसारी, महताब अंसारी, शकील अंसारी, मोख्तार अंसारी समेत कई समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।