घर में घुसा बाघ, अफरा-तफरी का माहौल, रांची से बुलाई गई रेस्क्यू टीम

Oplus_16777216

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची जिले के सिल्ली-मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मारद गांव में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में बाघ के घुस आने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। बाघ के घर में घुसने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर उमड़ पड़े।

सुबह 4.30 बजे कमरे में घुसा बाघ 

जानकारी के अनुसार, गांव के पुरन चंद्र महतो की बेटी सनेका कुमारी सुबह लगभग 4:30 बजे घर के बाहर बकरी बांधने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक बाघ घर में घुस आया और एक कमरे में छिप गया। बाघ को देखकर सनेका ने शोर मचाया जिससे उसके पिता जागे, लेकिन उन्होंने हल्ला करने से मना करते हुए तुरंत कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। हालांकि कमरे की खिड़की खुली थी जिससे बाघ भीतर के दूसरे कमरे में प्रवेश कर गया। बाघ के कमरे में घुसते ही पूरा परिवार बाहर निकल गया। बेटी ने साहस दिखाते हुए बाघ को कमरे से बाहर खदेड़ दिया और लोगों ने तुरंत लोहे के दरवाजे को बंद कर दिया।

मौके पर भीड़ और अफरा-तफरी
घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर गांव के मुखिया, वार्ड सदस्य, वन विभाग के वनरक्षी जय प्रकाश साहू एवं गौतम बोस, ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वन रक्षकों ने बताया कि रांची वन प्रमंडल से विशेष रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया है और उनके आने के बाद ही बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से घर के पास भीड़ न लगाने की अपील की है ताकि बाघ उत्तेजित न हो। बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण ने घर के वेंटिलेटर से फोटो भी लिया है जिसमें बाघ जैसी आकृति नजर आ रही है, हालांकि जब तक अधिकारी पुष्टि नहीं करते, यह स्पष्ट नहीं है कि जानवर वास्तव में बाघ ही है।

गांव में दहशत और इंतजार
गांव में अभी भी दहशत का माहौल है और लोग रेस्क्यू टीम के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया गया है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: कांटाटोली फ्लाईओवर की दीवार उद्घाटन के आठ माह में ही दरकी, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Share This Article
Exit mobile version