शिक्षकों को पोस्टिंग का दे रहे लालच, नकली अधिकारी ने रची ठगी की खतरनाक साजिश

Oplus_16908288

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ग्रेड-4 में प्रोन्नति प्रक्रिया के बीच बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कुछ अज्ञात व्यक्ति खुद को जिला शिक्षा कार्यालय से जुड़ा बताकर शिक्षकों से मनचाही स्कूल में पदस्थापन के नाम पर अवैध पैसे की मांग कर रहे हैं। इन दलालों द्वारा शिक्षकों को भ्रमित कर प्रोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इस गंभीर मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया विभागीय संकल्प और नियमों के तहत पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। किसी प्रकार की रिश्वतखोरी या पैसे के लेन-देन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पैसा लेने और देने वाले पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी शिक्षकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई शिक्षक या बाहरी व्यक्ति पदस्थापन के बदले पैसे की मांग करता है या देता है, तो दोनों पक्षों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कैसे करें शिकायत
यदि किसी शिक्षक को ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है या उससे पैसे की मांग की जाती है, तो वह तुरंत जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के मोबाइल नंबर 8409636008 या अबुआ साथी हेल्पलाइन 9430328080 पर संपर्क कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

प्रशासन की अपील
शिक्षक किसी भी लालच या दबाव में न आएं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करें। यह अभियान पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देने के लिए है।

READ MORE: बोकारो मॉब लिंचिंग मामला: अल्पसंख्यक आयोग ने की जांच, शमशेर आलम ने कहा मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार एवं आयोग संवेदनशील

Share This Article
Exit mobile version