– राष्ट्रीय क्षय रोग उनमूलन कार्यक्रम के तहत रांची में त्वचा परीक्षण की शुरुआत
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सिविल सर्जन कार्यालय, रांची में राष्ट्रीय क्षय रोग उनमूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत Cy-Tb टेस्ट का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को किया गया। Cy-Tb Test के अंतर्गत प्रिंस कुमार, विराजो देवी एवं संजय उरांव का त्वचा परीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि Cy-Tb एक आधुनिक त्वचा परीक्षण है जिसका उपयोग सुप्त तपेदिक संक्रमण (Latent Tuberculosis Infection – LTBI) की पहचान के लिए किया जाता है।
किनका होता है टेस्ट, क्या है पहचान
यह परीक्षण उन व्यक्तियों पर किया जाता है जो किसी सक्रिय टीबी मरीज के संपर्क में आए हों, और जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। परीक्षण के बाद यदि इंजेक्शन स्थल पर 5 मिमी की सूजन पाई जाती है, तो इसे टीबी संक्रमण की पुष्टि माना जाएगा, और मरीज को तीन महीने तक टीबी की दवा दी जाएगी।
2 लाख लोगों को एडल्ट टीवी वैक्सीनेशन दिया गया
डिस्ट्रिक टीबी ऑफिसर (DTO) डॉ. सिद्धेश्वर बासकी ने जानकारी दी कि झारखंड में पिछले एक साल में लगभग 2 लाख लोगों को एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन दिया गया है, और इससे किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। इसी क्रम में 100 डेज टीबी कैंपेन के अंतर्गत माइक्रो प्लानिंग की गई है। जिसमें रांची के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के वल्नरेबल ग्रुप की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह पहल टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।
READ MORE: GOOD NEWS : रांची सदर अस्पताल में अब शाम की शिफ्ट में भी मिलेगी ओपीडी और ओटी सुविधा