हरा राशन कार्डधारियों को फरवरी माह का मिल रहा राशन

न्यूज़ स्टॉपेज डाक
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) से आच्छादित परिवारों के लिए माह फरवरी 2023 के लिए प्रति सदस्य 05 किलोग्राम की दर से सीलबद् पैकेट में चावल की आपूर्ति की जा रही है। उक्त योजना के तहत् माह फरवरी 2023 के लिए आच्छादित कुल सदस्यों की संख्या 96,985 के बीच कुल 4,84,925.00 किलोग्राम चावल का वितरण किया जा रहा है।
चूँकि झारखण्ड राज्य का यह महत्वपूर्ण योजना है तथा योजना के तहत् बैकलॉग खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में खाद्यान्न के वितरण में तीव्रता एवं तत्परता से कार्य किया जाना आवश्यक है।

38.27 लाभुकों ने किया है अनाज का उठाव
हर राशन कार्ड धारकों के बीच फरवरी माह का बैकलॉग बता जा रहा है।  मगर अबतक मात्र 38.27% लाभुकों द्वारा ही राशन का उठाव किया गया है। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) से आच्छादित परिवारों को सूचित किया गया है कि अपने-अपने डीलरों से माह फरवरी 2023 का बैकलॉग आवंटित खाद्यान्न अतिशीघ्र प्राप्त कर लें।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version